Wednesday 25 February 2015

सामाजिक जवाबदेही


शरीर के निजी अंगो से लेकर बेहूदा गलियां और व्यक्तिगत जीवन पर भद्दी टिप्पणियां इस शो की खास बात थी। एआईबी नॉकआउट शो की आजकल इसी वजह से काफी चर्चा हो रही है। जिन लोगों ने भी करण को स्टेज पर बोलते हुए सुना है उन्हें बुद्धिमान ही समझेगा यही वजह है कि करण का इससे जुड़ा होना हैरानी पैदा करता है। जब चारो ओर इस शो की आलोचना शुरू हुई तो उन्होंने ट्वीट किया 'डोंट ड्रिंक इट्स नॉट योर कप ऑफ टी। ...... यहाँ एक प्रश्न महत्वपूर्ण है कि क्या जो लोग समाज में आइकन के तौर पर देखे जाते हैं क्या उनकी समाज के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है ? क्या उन लोगों के प्रति ऐसे लोग जवाबदेह नहीं हैं जो उन्हें देख सुनकर उनके जैसा बनना चाहते हैं। क्या ऐसी भाषा बोलने वाले लोग अपने बच्चों के मुँह से ऐसी बेहूदा गलियां और मजाक सुनना पसंद करेंगे । इसलिये कुछ लोग समाज के प्रति जिम्मेदारी महसूस करते हैं यही वजह है कि अमिताभ बच्चन सिगरेट या शराब का विज्ञापन नहीं करतें हैं। सामाजिक जवाबदेही का एक और बढ़िया उदहारण फिल्म अभिनेत्री कंगना का गोरेपन की क्रीम के लिए विज्ञापन करने से इंकार करना है। कंगना इन दिनों एक सशक्त अभिनेत्री के तौर पर उभरी हैं ऐसे में उनका सोचना सही है कि एक स्त्री को गोरा होना कतई जरूरी नहीं है। स्त्री सिर्फ शरीर नहीं है कि उसे रंग रूप तक सीमित करके देखा जाए। 
      "फिर कभी लेकिन अधुरी हें "     जारी हैं।……